मुग़लसराय। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल के लान में समाजवादी युवजनसभा के संगठन विस्तार एवं समीक्षा सप्ताह बैठक में जिला एवं ग्रामीण संगठनों की जिला विधानसभा, ब्लॉक, नगर कमेटी की समीक्षा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव के नेतृत्व में की गयीं। इस दौरान चन्दौली के प्रभारी शिवशंकर यादव मंगल ने कहा की भाजपा सरकार में लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है। सरकारी निकम्मेपन की वजह से उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बद.से.बदतर होती जा रही है। कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बतौर रक्षा कवच प्रचारित टीकाकरण चन्द्रशेखर यादव ने कहा की भाजपा ने किसानों के बाद नौजवानों के साथ भी बड़ा धोखा किया है। भाजपा ने अपने संकल्प.पत्र घोषणा.पत्र में हर साल 70 लाख नौकरी देने का वादा किया था परन्तु नौकरी किसी को नहीं मिली। कोरोना संक्रमण काल में हुए लॉकडाउन के दौरान लाखो नौजवानों की नौकरियां छूट गई। खुद सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश.प्रदेश में बेरोजगारी की दर के रिकार्ड टूट चुके हैं। इस दौरान महेश नफ़ीस अहमद जिला महासचिव चन्दौली क़े प्रभारी शिवशंकर मंगल प्रदेश सचिव सयुस संदीप बरनवाल, जिलाउपाध्यक्ष, दिलीप पासवान जिलामहा सचिव, शुभम गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष, अजित बबलू जिलाउपाध्यक्ष, मंगल सिंह जिलाउपाध्यक्ष विजय पटेल विधानसभा अध्यक्ष मुग़लसराय विकास विक्की नगर अध्यक्ष मुग़लसराय मनोज यादव ब्लाक़ अध्यक्ष सौरव गिरी रहे।