पटना

जहानाबाद: आसमान से गिर मर रही पक्षियां, लोगों में दहशत


जहानाबाद। मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा बाजार में पिछले दो-तीन दिनों से पक्षियां अचानक जमीन पर गिरकर छटपटा-छटपटा मर रही हैं। अचानक पक्षियों के मरने से लोग बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर दहशत में हैं। स्थानीय निवासी पारसनाथ ताम्रकार, सुनिल ताम्रकार, स्वर्ण व्यवसायी ओम कुमार, स्टूडियो संचालक दारा कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि दो तीन दिनों से ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

इस संदर्भ में पूर्वी सरेण विकास समिति की अध्यक्ष मानती कुमारी ने स्थानीय प्रखंड विकासी पदाधिकारी अनिल कुमार मिस्त्री को अवगत कराते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। बीडीओ ने बताया कि वे मेडिकल टीम भेजकर इसकी जांच करायेंगे।