- दुबई आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन के बचे मुकाबले 19 सितंबर से होने हैं। कुल 31 मैच यूएई के तीन वेन्यू दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेले जाने हैं। 4 मई को कोरोना केस आने के बाद टी20 लीग को स्थगित कर दिया गया था। तब 60 में सिर्फ 29 मैच ही हुए थे। बीसीसीआई बचे मैच में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। इस कारण यूएई में होने वाले दूसरे चरण के मुकाबलों के लिए नए नियम भी बनाए गए हैं।
यदि गेंद स्टैंड में जाती है, तो दोबारा उससे मैच नहीं खेला जाएगा। उसकी जगह दूसरी गेंद इस्तेमाल की जाएगी। कोरोनो प्रोटोकॉल को देखते हुए बने नए नियम के अनुसार, अगर गेंद स्टैंड में जाती है, तो अंपायर दूसरी गेंद से मैच कराएंगे। स्टैंड में जाने वाली गेंद को सैनिटाइज किया जाएगा और उसे लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा। पिछली बार स्टैंड खाली थे। इस कारण उन्हें सैनिटाइज करके मुकाबले कराए गए थे।