- राज्यसभा में 11 अगस्त की शाम सांसदों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. इस मसले को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. विपक्ष ने मार्शलों पर विपक्षी सांसदों के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर अब राज्यसभा की सुरक्षा इकाई ने घटना की जांच रिपोर्ट राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंप दी है.
राज्यसभा की सुरक्षा इकाई की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा में शाम करीब 5.45 बजे सामान्य बीमा विधेयक को चर्चा के लिए पेश किया गया. जैसे ही इस विधेयक को पेश किया गया, विपक्षी सांसद सदन के वेल में आ गए और सदन पटल पर चढ़ने का प्रयास करने लगे और पटल पर रखे कागजात फाड़ने की कोशिश करने लगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आसन और मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक संसद की सुरक्षा सेवा के अधिकारी एक्टिव हो गए जिससे राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल और अन्य अधिकारियों को किसी तरह की चोट से बचाया जा सके. विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़कर सदन के अध्यक्ष के आसन की ओर से फेंकना शुरू कर दिया. उनके आक्रामक रुख को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को बुलाने का निर्णय लिया गया.