- अफगानिस्तान में फंसे भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक काबुल से निकाल लिया है. काबुल स्थित भारतीय दूतावास की भी तालिबान के लड़ाके निगरानी कर रहे थे. लेकिन इस सबका सामना करते हुए भारतीय वायुसेना के दो सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से भारतीय वायु सेना ने सकुशल भारतीय दूतावास के कर्मचारियों के साथ उड़ान भर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, सभी कर्मचारी दोपहर 1 बजे तक भारत पहुंच जाएंगे. लेकिन इस बात में भी उतनी ही सच्चाई है कि तालिबान के लड़ाकों से बचाते हुए सभी कर्मचारियों को सुरक्षित वापस लाना भी कम मुश्किल काम नहीं था. वह भी उस समय में जब अफगानिस्तान में तालिबान के फरमान के अलावा अन्य कोई भी कानून लागू नहीं हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 15-16 अगस्त की रात में सुरक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई थी. वहीं, कथित रूप से भारतीय दूतावास भी तालिबान की निगरानी में था लड़ाके हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में पहुंच गए थे. भारत आने वाले अफगानी नागरिक शाहीर वीजा एजेंसी से वीजा हासिल करते थे. रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने एजेंसी पर भी छापा मारा था.