सैयदराजा। पूर्वाचल राईस मिलर्स एसोसिएशन चंदौली के समस्त राइस मिलर्स की बैठक चंदौली के चंदा लान में सम्पन्न हुआ जिसमें पूर्व अध्यक्ष त्रिभुवन नारायन सिंह व पूर्व महामंत्री विनोद पाण्डेय की अध्यक्षता में सारे मिलरो ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष संजीव सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन जायसवाल, महामंत्री आनन्द सिंह, कोषाध्यक्ष नन्द लाल मौर्य उर्फ मिन्कू, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता सहित नौ ब्लाको के लिए नौ उपाध्यक्ष चुनाव किया बैठक में चुने गये अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा की चंदौली जिले के सारे मिलरो के साथ खङा रहूंगा और कोई भी समस्या होती है तो मै उनकी लङाई लङने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। बैठक मे मुख्य रूप से दिलीप सेठ, कमर अंसारी, नगीना गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, बहादुर गुप्ता, राम प्रकाश उपाध्याय, सन्तोष कुमार तिवारी, अभिषेक सिंह, उमाशंकर सिंह, पीयूष मौर्य, राजेश अग्रहरी मिथिलेश मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संरक्षण त्रिभुवन नारायन सिंह, विनोद पाण्डव, रणजीत प्रधान, सुब्बा, बहादुर यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सिंह ने किया।