Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं पता: स्वास्थ्य मंत्री


  • नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि देश में कोरोना की तीसरी लहर कब तक आएगी। अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर आए मांडविया ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी यह कहना मुश्किल है, पर ऐसी किसी भी सम्भावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

सरकार इसके लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड और दवाओं आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। मांडविया ने गुजरात में कोरोना टीकाकरण की गति पर संतोष जताया और कहा कि आज कल प्रति दिन क़रीब पांच लाख डोज़ दिए जा रहे हैं। कुल टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुंच गया है।