कमालपुर। स्थानीय थानाध्यक्ष धीना अतुल कुमार प्रजापति शुक्रवार को मुहर्रम पर्व शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो, शासन के आदेश का शत प्रतिशत पालन हो, एक भी ताजिया नहीं निकलेगी, सभी लोग अपने-अपने घरों मे रहकर पर्व मनाये, इस आदेश की अवहेलना न हो, ध्यान में रखकर पूरे कस्बे व गांव मे सुबह से शाम तक पैदल-पैदल चौकी प्रभारी महमूद आलम, एस.आई. श्वीकान्त यादव, हेड कांस्टेबल हरिनाथ यादव, रामबिहारी, राजेन्द्र यादव, मु0 राशिद, रोहित यादव, शादाब, हरेन्द्र कुमार, आदि के साथ भ्रमण करते रहे। थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने अपने कर्मो मे आस्था रखने वाले भ्रमण के समय प्रत्येक दुकानदार से निवेदन पूर्वक अपने-अपने दुकान के अन्दर औंर बाहर सी0 सी0 कैमरा लगवाने के लिए कहा। सी0 सी0 कैमरा लगवाना अब हर दुकानदार को जरूरी हो गया है। वही कहा कि इससे आप की भलाई के साथ-साथ पुलिस विभाग को काफी मदद मिलेंगी। मैं आप के दरवाज़े चलकर यही बताने के लिए आया हूँ, इसमें आप सभी लोगों फायदा ही है।