Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कर्नाटक एक सितम्बर से प्रतिदिन पांच लाख कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत करेगा: बोम्मई


  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य केंद्र की मदद से एक सितंबर से प्रतिदिन कम से कम पांच लाख कोविड-19 रोधी टीके लगाना शुरू करेगा।दिल्ली के दौरे के बाद बृहस्पतिवार शाम यहां लौटे बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ”हमने बुधवार को परीक्षण के आधार पर पांच लाख टीके लगाये। अब हम एक सितंबर से रोजाना पांच लाख लोगों का टीकाकरण शुरू करेंगे।”उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का उनका दौरा मुख्य रूप से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात और सितंबर से रोजाना पांच लाख लोगों का टीकाकरण शुरू करने के लिए केंद्र का समर्थन मांगने के लिए था।बोम्मई ने कहा कि मांडविया ने अपने सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र राज्य की खपत के आधार पर टीकों के भंडार की आपूर्ति करेगा।अगले महीने गौरी-गणेश उत्सव के दौरान कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को कोविड-19 विशेषज्ञों की बैठक में ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।पड़ोसी राज्यों के साथ जल विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ अपर कृष्णा, मेकेदातु और महादयी, एट्टीनाहोल और अपर भद्रा परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।बोम्मई ने कहा कि उन्होंने जल विवाद के संबंध में महाधिवक्ता प्रभुलिंग नवदगी, वरिष्ठ वकील श्याम दीवान और मोहन कटारकी और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें उन मामलों में तेजी लाने के लिए कहा जो उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन हैं।