कमालपुर। स्थानीय क्षेत्र के पुलिस चौकी में शनिवार को थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों व सवर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने स्थानीय बाजार के साथ विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। व्यापारियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि कोविड 19 का पालन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाए तथा बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। वही बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में सवर्ण व्यवसायियों को सीसीटीवी कैमरा अपने दुकानों की सुरक्षा के लिए जरूर लगाएं तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमे व्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्त ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है। इस मौके पूर्व प्रधान दयाराम यादव, मदनमोहन रस्तोगी, शिव वर्मा, सीता राम वर्मा, अरविंद वर्मा पूर्व प्रधान सन्तोष कुमार गोड़, मनोज अग्रहरि, अजय रस्तोगी, सुरेंद्र जायसवाल राकेश वर्मा, पुम्पुम दुबे, मो0 इमरान दबंग सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।