पटना

मुख्य मंत्री से मिले केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस


(आज समाचार सेवा)

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पहुँच कर मुलाकात की।

पारस ने मुलाकात के दौरान मुख्य मंत्री से आग्रह किया की पटना में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का कार्यालय नहीं है, श्री पारस ने बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से संबधित उद्योग स्थापित करने के लिए पटना में अपने विभागीय कार्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की। लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री पारस के साथ लोजपा प्रदेश अध्यक्ष व सासंद श्री प्रिन्स राज, सासंद चंदन सिंह एवं कृष्ण राज ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

लेाजपा प्रवक्ता अग्रवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री से यह पहली उनकी मुलाकात थी। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए श्री पारस ने कल नई दिल्ली से मुख्यमंत्री को फोन करके समय मांगा था।