Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बच्चे समाज को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का करते हैं निर्वाहन: अश्विनी चौबे


  • नई दिल्ली: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं राज्यमंत्री तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बच्चे कल के नहीं, आज के भविष्य हैं। पर्यावरण संरक्षण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इन्हें शुरू से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है। ताकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता अपने में लाएं।

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे रूट्स टू रूट्स संस्था द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्‍लीन एयर फॉर ब्‍लू स्‍काई दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। बच्चों के संवाद के दौरान उन्होने बच्चों को घर से लेकर स्कूल तक पर्यावरण संरक्षण के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित किया। ताकि बच्चों से युवा भी सीख सकें।