पटना

पटना: राकेश दूबे के कई ठिकानों पर छापेमारी


झारखंड के देवघर के जसीडीह स्थित घर और होटल पर भी रेड, निवेश से संबधित दस्तावेज जब्त

      • २ करोड ५५ लाख ४९ हजार ६९१ रुपये से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के साक्ष्य मिले : ईओयू

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बालू के अवैध खनन में संलिप्त निलंबित आईपीएस अधिकारी राकेश दुबे के पटना के दो आवास समेत चार स्थानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ गुरुवार को छापा मारा है। आर्थिेक अपराध इकाई की टीम ने राकेश दूबे के झारखंड के देवघर के जसीडीह स्थित पैतृक घर पर और एक होटल मे भी छापेमारी की गई है। हालाकि कारवाई के दौरान राकेश दूबे नही मिले है मिली जानकारी के अनुसार श्री दूबे पटना से बाहर गये हुए है। इस दौरान आर्थिक अपराध इकाई के छापामारी के दौरान उनके आवास से कई निवेश किये गये कागजात जब्त किये गये है। हालाकि छापामारी मे शामिल अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।

इओयू द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अवैध बालू एंव गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम द्वारा अवैध बालू उत्खनन की कार्यशैली सदिग्धो, विचौलियो एवं राज्य तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियो की भूमिका का सत्यापन एवं आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में भोजपुर आरा के तत्कालिन पुलिस अधीक्षक राकेश दूबे पिता स्व सचिन्द्र नाथ दूबे साकिन ११९ गांधी पथ आनंदपुरी उत्तर श्रीकृष्णापुरी स्थायी पता सिमरिया थाना जसीडीह जिला झारखंड का गैर कानूनी धंधे मे विचौलियो से साठ-गाठ की बात प्रकाश मे आयी एवं उनके द्वारा आय से अधिक संपति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन करने संबंधी आर्थिक अपराध थाना केस नंबर 17/21 दिनांक १५ सितम्बर अंडर सेक्शन 13(2)आर डब्ल्यू 13(1)(बी) पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान आरंभ किया गया।

श्री दूबे अपने लोक सेवक अवधि में पद का दुरूपयोग करते हुए वैद्य आये से अधिक धनार्जन कर जमीन, फ्लैट, दुकान और भूखंड आदि अर्जित किया। इनके द्वारा पटना समेत देश के कई अन्य शहरो में रियल इस्टेट कंपनियो में बडी मात्रा में निवेश किये जाने की सूचना मिली। मिली जानकारी के अनुसार आईपीसी इन्फ्रास्ट्रचर, देवघर, रॉची, कामिनि इन्फ्रास्ट्रचर प्राइवेट लिमिटेड, पाटलीपुत्रा बिल्डर्स, ख्याति कन्सट्रक्शन, मैक्स ब्लिफ, नोयडा उत्तर प्रदेश, बिल्ड कॉन एवं कई अन्य बिल्डर्स के साथ उनकी कम्पनियों मे नगद राशि का निवेश कर रखे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राकेश दुबे के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई मे आये से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था। ईओयू सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय ने निलंबित एसपी के ठिकानो पर छापामारी और जांच करने के लिए बुधवार को ही सर्ज वारंट जारी किया था। इसके बाद ईओयू की अलग अलग टीम गुरूवार की अहले सुबह पटना से झारखंड में एक साथ छापामारी किया। पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क स्थित आवास, फ्लैट नंबर २०४ सुदामा पैलेस अभियंता नगर जलालपुर थाना दानापुर, पैतृक ग्रावं सिमरिया थाना जसीडीह जिला झारखंड और सचिन्द्र रेसिडेन्सी जसीडीह देवघर झारखंड स्थित ठिकानो पर छापामारी किया गया।

इओयू के अनुसार श्री दूबे के विभिन्न बिल्डर्स से व्यवसायिक संबंध होने के प्रमाण मिले है। तलाशी के दौरान इनके द्वारा ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैक खाता मे २५ लाख रूपये हस्तान्तरित किये जाने के साक्ष्य मिले है। यही नही तलाशी के दौरान श्री दूबे द्वारा अवैध तरीके से कमाये गये करोड़ो रूप सूद पर लगाये गये हैं। श्री दूबे की मॉ एंव बहनो के नाम से भी कई चल और अचल सम्पति के होने की जानकारी मिली है। जिसका सत्यापन और अनुसंधान किया जा रहा है। जसीडीह देवघर मे सचिन्द्र रेसिडेन्सी नामक होटल, सुखदानी रेस्टोरेंट एवं ऐक मैरज हॉल के निर्माण में अवैध कमाई को निवेशित किया है।

श्री दुबे ने स्वंय तथा अपने पत्नी के नाम पर केनरा रोबोको, मिराई एसेट, निप्पन इंडिया, फ्रकलिन टेम्पलेटेशन, एसबीआई एमएफ और आईसीआईसीआई प्रोडूशियल जैसे म्यूचुअल फंड में करीब १२ लाख रूपये निवेश किये गये हैं। श्री दूबे अपने सेवा काल में वेतन खाता से नगद रूपये की निकासी लगभग नगण्य पाया गया है। श्री दूबे द्वारा आय से ज्ञात वैध स्रोतों से करीब २ करोड ५५ लाख ४९ हजार ६९१ रूपयें से अधिक की संपतियो अर्जित किये जाने के अबतक साक्ष्य मिले है। इसके अलावे तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दास्तावेज बरामद हुए हैं।