चंदौली

चंदौली। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हो रहा आत्मनिर्भर:सूर्यमुनि


सकलडीहा। बनारस के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार को रानेपुर गांव में 71 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गरीबों को सरकार की योजनाओं से लाभ दिलाया गया। साथ ही जीवन रक्षक कोरोना का टीका भी लगाया गया। जन्मदिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विश्व गुरू का खिताब प्राप्त होगा। मोदी जी विश्व के सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरकर पूरे विश्व पटल पर देश का मार्ग दर्शन कर रहे है। आज उन्ही के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर हो रहा है। जिस तरह से कोरोना काल में देशवासियों को जीवन रक्षक कोरोना टीका स्वदेशी उपलब्ध कराया है। यह देशवासियों के लिये गौरव की बात है। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामसुन्दर चौहान, मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, नीरज सिंह, तारा प्रसाद सिंह, रविन्द्र चौबे, रामनरेश राय, राजू गोड़ सहित अन्य लोग रहे।