- नई दिल्ली, । अमेरिका (America) के न्यूयार्क शहर (New York) में संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) के 76वें सत्र के दौरान भारत आतंकवाद, वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों को उठाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने बताया है कि भारत आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, वैक्सीन के लिए न्यायसंगत और सस्ती पहुंच, इंडो-पैसिफिक और संयुक्त राष्ट्र सुधार जैसे वैश्विक मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए उच्च-स्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी आवाज बुलंद करेगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने एक विशेष साक्षात्कार में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) सत्र में अफगानिस्तान के हालात और कोविड-19 महामारी के चर्चा में रहने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी और इसके मानवीय प्रभाव के अलावा, इस सत्र के उच्च-स्तरीय खंड पर हावी होने की संभावना वाले अन्य मुद्दों में वैश्विक आर्थिक मंदी, आतंकवाद और संबंधित मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, मध्य पूर्व और अफ्रीका में चल रहे संघर्ष, अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रम और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों जैसे मु्द्दे शामिल हैं।