Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में मुस्लिमों की निगरानी, FBI के खिलाफ केस दर्ज,


  • न्यूयॉर्क. हाल ही में अमेरिका में 9/11 हमले (US 9/11 Attack) की 20वीं वर्षगांठ गुजरी है. लोग आज भी इस मंजर को याद कर सहर जाते हैं, जब अल-कायदा (Al qaeda) के आतंकियों (Terrorists) कट्‌टरपंथ के नाम पर न्यूयॉर्क के टि्वन टॉवर (New York Twin tower) को प्लेन (Plane Crash) से उड़ा दिया था. आज 20 सालों बाद भी लोगों के सामने ये सवाल उठ रहा है कि वह सुरक्षा और स्वतंत्रता में किसे चुनें? इसका जवाब नवंबर में यूएस सुप्रीम कोर्ट दे सकती है. कैलिफोर्निया के एक मुस्लिम धर्मगुरु इमाम यासिर फजागा (Yassir Fazaga) नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने प्रश्नों को लेकर खड़े होंगे.

FBI के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरु ने लगाया केस
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 में फजागा ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर और अमेरिकी इस्लामिक काउंसिल की मदद से फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के खिलाफ केस दाखिल किया था. उनका आरोप था कि FBI मुसलमानों पर केवल मुसलमान होने के कारण ही निगरानी कर रहा है.