Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

रोहिणी कोर्ट गैंगवार: CJI एनवी रमन्ना ने जताई गहरी चिंता,


  • नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिला न्यायालय में बीते शुक्रवार हुई गोलीबारी के बाद परिसर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमन्ना ने भी शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुई गोलीबारी पर गहरी चिंता व्यक्त की। CJI ने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल से बात की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और बार एसोसिएशन दोनों से बात करने की सलाह दी कि अदालत का कामकाज प्रभावित न हो।

शुक्रवार को कोर्ट में क्या हुआ?

गौरतलब है कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को जितेंद्र गोगी नम के गैंगेस्टर को पेशी पर लाया गया था। जब उसकी सुनवाई चल रही थी तो कोर्ट परिसर में ही वकील की ड्रेस पहने दो लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट में दोनों हमलावरों को भी स्पेशल सेल के जवानों ने मार गिराया। कुछ ही देर के भीतर रोहिणी कोर्ट परिसर में तीन मौतें हुईं। इस घटना पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि पूरी जांच के लिए मामला अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है। रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है।