Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

अक्टूबर में दस्तक दे सकता है कोरोना से लड़ने का एक और हथियार


  • कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब देश में एक कोविड-19 से लड़ने का हथियार तैयार किया जा रहा है. केंद्र सरकार Zydus Cadila इस हफ्ते दुनिया की पहली कोविड रोधी डीएनए वैक्सीन ZyCoV-D की कीमत तय कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. भारत के औषध महानियंत्रक ने पिछले महीने जायडस कैडिला के स्वदेशी तौर पर विकसित सुई-मुक्त कोविड-19 टीके जायकोव-डी को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार (ईयूए) दिया है, जिसे देश में 12-18 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को दिया जाना है.

ZyCoV-D क्या है ?

जायकोव-डी एक प्‍लाज्मिड डीएनए टीका है. प्‍लाज्मिड इंसानों में पाए जाने वाले डीएनए का एक छोटा हिस्‍सा होता है. ये टीका इंसानी शरीर में कोशिकाओं की मदद से कोरोना वायरस का ‘स्‍पाइक प्रोटीन’ तैयार करता है, जिससे शरीर को कोरोना वायरस के अहम हिस्‍से की पहचान करने में मदद मिलती है. इस प्रकार शरीर में इस वायरस का प्रतिरोधी तंत्र तैयार किया जाता है. बता दें की टीके की प्रभावशीलता 66 प्रतिशत है. ZYCOV-D तीन डोज वाली वैक्सीन है, इसकी दूसरी डोज, पहली डोज लगने के 28वें तीसरी डोज 56वें दिन लगती है.