चंडीगढ़, । पंजाब कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले पार्टी की अंदरूनी कलह के कारण प्रदेश का सीएम बदला गया, और जब लग रहा था कि अब सब कुछ ठीक हो गया है, इतने में ही पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सिद्धू ने इस्तीफा देकर खलबनी मचा दी। सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम चन्नी ने कहा कि मैंने उनसे बात की थी और कहा था कि यदि उन्हें किसी बात को लेकर आपत्ति है तो हम बात कर सकते हैं। कैबिनेट की नियुक्ति पर उन्होंने आगे कहा, ‘जानबूझकर कुछ नहीं किया गया है। अगर किसी को किसी नियुक्ति पर आपत्ति है तो मैं उस पर अडिग नहीं हूं.. मेरे पास अहंकार नहीं है… मैंने उनसे कहा कि पार्टी सर्वोपरि है, हम बात करते हैं।’
बता दें कि सिद्धू ने बिना किसी सलाह मश्वरे के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि सिद्धू को कुछ लोगों के चन्नी कैबिनेट में शामिल होने पर आपत्ति थी।