Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात समेत इन राज्यों में गुलाब चक्रवात का अलर्ट जारी, भारी बारिश की आशंका


  1. नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मौसम विभाग ने चक्रवात गुलाब को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि तूफान के एक बार फिर मजबूत होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुलाब चक्रवात की वजह से गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है।

गुजरात पर पड़ा है चक्रवाती तूफान गुलाब का असर
चक्रवाती तूफान गुलाब का असर गुजरात पर पड़ा है और कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसके बाद राजकोट और वडोदरा में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही गुजरात के अन्य क्षेत्र, दमन दीव, दादर एवं नागर हवेली में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।