Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखीमपुर खीरी कांड में सीएम बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी गिरफ्तार


  • वाराणसी। लखीमपुर खीरी कांड में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वे यूपी के प्रभारी सचिव भी हैं। बताया जा रहा है कि राजेश तिवारी, प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। जहां से UP के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। श्री तिवारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार भी हैं। राजेश तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पहले ही भड़काऊ भाषण दिया था। किसानों को सबक सिखाने को कहा था, जिससे नाराज होकर किसान पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान किसानों को कुचल दिया गया, जिससे इस हिंसक झड़प में 8 लोगों की मौत हो गई। राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जो हिरासत में लिया गया है, उनको रिहा किया जाए। इसके अलावा जो इस वारदात में शामिल दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा दे देना चाहिए।