- टी20 विश्व कप 2021 के अभ्यास मैच में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. यह मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टी-20 विश्व कप 2021 के अपने पहले लीग चरण में टीम इंडिया का सामना 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. इससे पहले भारत को एक हफ्ते पहले मेन इन ब्लू इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में ताकत आजमाने का मौका मिलेगा. इस अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें आलराउंडर हार्दिक पांड्या की लय बल्लेबाजी क्रम को सही करने पर होगी. ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर विराट कुछ प्रयोग भी कर सकते हैं. कोहली इस अभ्यास मैच में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ईशान किशन में से किसी एक को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
टीम इंडिया मार्च के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. ऐसे में आज के अभ्यास मैच में टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जो सुपर 12 में अंतिम एकादश में भी अपनी जगह पक्की कर सके. टीम प्रबंधन हर खिलाड़ी को मौका देने उन्हें आईसीसी इवेंट के लिए तैयार करने के लिए कुछ प्रयोग भी कर सकता है. फिलहाल भारत इंग्लैंड की दोनों टीमें आज के पहले अभ्यास के लिए तैयार हैं. संभवत: आज के मैच में टीम के लिए चयनित तीन खिलाड़ियों को लेकर प्रयोग करने की संभावना है.