Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नवंबर में रूस और यूनाइटेड किंगडम से गोवा पहुंच सकती हैं चार्टर फ्लाइट्स


  • यदि भारत विदेशी पर्यटकों के लिए अपने द्वार खोलता है तो नवंबर में रूस और यूनाइटेड किंगडम से चार्टर फ्लाइट्स गोवा आने शुरू हो जाएंगी। ऐसा संभावना जताई जा रही है कि यू.के. से टी.यू.आई. एयरवेज की उड़ाने नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं। रूस से ग्रुप्स को संभालने वाले मीनार ट्रैवल्स के उपाध्यक्ष (संचालन) आबिदा कुमार ने कहा कि रूस से उड़ानें नवंबर के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। गोवा पर्यटन के लिए रूस सबसे बड़ा स्रोत बाजार है और महामारी से पहले राज्य को सर्दियों के महीनों के दौरान रूस से चार से पांच दैनिक उड़ानें प्राप्त होती रही हैं।

पर्यटकों को करना होगा कोविड नियमों का पालन
अभी तक केवल रोसिया एयरलाइंस को गोवा के लिए दो साप्ताहिक उड़ानों के लिए रूसी सरकार से अनुमति मिली है। अन्य कंपनियों ने भी आवेदन किया है। गोवा हवाई अड्डा निदेशक गगन मलिक ने कहा कि चार्टर कंपनियों के स्थानीय प्रतिनिधि हवाईअड्डे के संपर्क में हैं लेकिन स्लॉट के लिए अभी तक कोई आवेदन नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार पर्यटकों को 15 नवंबर से सामान्य उड़ानों में अनुमति दी जाएगी। केवल 30 दिन के पर्यटक वीजा के लिए एकल प्रवेश जारी किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों को चार्टर उड़ानों से भारत आने की अनुमति देने का फैसला किया है। विदेशी पर्यटकों को क्वारंटाइन और कोविड नियमों का पालन करना होगा। गोवा में सबसे ज्यादा पर्यटक रूस और यूके से आते हैं। टी.यू.आई. एयरवेज और रोसिया एयरलाइंस गोवा के लिए उड़ान की योजना बना रहे हैं।