- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Tripura Chief Minister) बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने मंगलवार को पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्हें लगता है कि ये भारत-बांग्लादेश संबंधों (India-Bangladesh relations) को नुकसान पहुंचाने की एक ठोस साजिश का हिस्सा हैं. बांग्लादेश में पिछले सप्ताह दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा और हाथापाई में कम से कम छह लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.
महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए देब ने कहा, ‘भारत-बांग्लादेश की दोस्ती दुनिया के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है. ये चीजें उस मिसाल को नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत की जा रही हैं. हम इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं. हमें विश्वास है कि बांग्लादेश प्रशासन इन घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करेगा.’
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को “चिंताजनक”, “दर्दनाक” और “शर्मनाक” बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतों ने दुर्गा पूजा के दौरान और उसके बाद सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थानों पर हमला करने की साजिश रची. उन्होंने कहा, ‘इन घटनाओं के लिए बांग्लादेशी प्रशासन की ओर से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के एक कट्टरपंथी संगठन से संबंध हैं. चूंकि यह पहले ही सिद्ध हो चुका है, वहां अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले क्यों हो रहे हैं? यह स्पष्ट है कि इन हमलों की योजना एक साजिश के तहत बनाई गई थी.’