- हरियाणा: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बादली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। एक नाबालिग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक, हादसा बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे हाइवे पर हुआ।
गुरुग्राम की तरफ आ रही थी कार
खबर के मुताबिक कुछ लोग कार में सवार होकर गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने कार पर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई जबकि घायलों को बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने शवों को निकालकर बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।