Latest News बिजनेस मध्य प्रदेश

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ीं,


  • भोपाल: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आए रोज नया रिकॉर्ड बनाते जा रही हैं। लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल अब 115.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमत भी बढ़कर 104.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की और डीजल की कीमतों में भी 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। इस तरह दोनों की ही कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं।

भोपाल में दिल्ली-मुंबई से महंगा पेट्रोल

भोपाल के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.89 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 95.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में पेट्रोल अब 112.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल 103.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।