- आर्मी चीफ के बाद अब नेवी चीफ ने भी नाम लिए बिना चीन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना वर्चस्व नियंत्रण चाहते हैं. एक तरह से वे वैश्विक नियमों के लिए चुनौतियां पैदा कर रहे हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना मित्र देशों को एक सुरक्षा भागीदार के रूप में उभरने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रभाव जमाने के लिए दिन-प्रतिदिन प्रतिस्पर्धा देखने को मिली रही है. यह बयान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि दूसरा तत्व बाहर की ओर देखना अपने जुड़ाव में महत्वाकांक्षी होना है, जबकि तीसरा तत्व विश्वास विकसित करने के लिए भागीदार देशों के साथ जुड़ना है.
हिंद महासागर में द्वीप राष्ट्र हैं. उनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है. ऐसे राष्ट्रों में मादक पदार्थों की तस्करी भी बड़ी समस्या है. इसलिए भारतीय नौसेना इन समस्याओं के समाधान पर काम कर रही है. भारतीय नौसेना समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने उनके ठोस समाधानों पर पहल कर रही है.