- सीएम योगी ने कहा कि पहले त्योहारों में दंगे होते थे. अब दंगाई तो डरे ही लेकिन आपके पर्व त्योहार देख कोरोना भी भयभीत हो गया है.
Deepotsav fair in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपावली मेले विकास दीपोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 17 नगर निगम समेत 217 नगर पालिका में ये विकास दीपोत्सव हो रहा है. इसके पीछे मकसद साफ है. डेढ़ साल से कोरोना महामारी से जूझ रहे, आत्मनिर्भर भारत के लिए लोकल फ़ॉर वोकल की अवधारणा पर काम करना होगा. इस विकास दीपोत्सव से 1500 दुकान जुड़ी हैं, सब लोकल को बढ़ावा है. स्थानीय परंपरागत उत्पाद को आगे बढ़ाते हुए 1 सप्ताह कार्यक्रम चलेगा.
ये मेला लखनऊ के गोमती तट पर झूलेलाल वाटिका में लगा है. सीएम ने कहा कि भारत नदी संस्कृति का देश है. नमामि गंगे योजना नदी संस्कृति को बचाने के लिए काम किया. सीएम ने कहा कि 8 लाख स्ट्रीट वेंडर को हम पीएम स्वनिधि योजना में बैंक से 10 हज़ार तक का लोन दिलवा चुके है. प्रदेश में नगर निकाय का दायरा बढ़ा है. साढ़े 4 साल में 43 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध करा चुके हैं. 2 करोड़ 61 लाख को एक-एक शौचालय, 1 करोड़ 41 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए गए हैं. 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को पीएम उज्ज्वल योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन, 6 करोड़ को आयुष्मान भारत योजना मिली है.