दिव्या भारती ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले ही साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। दिव्या भारती के निधन के बाद उनके पैरंट्स का साजिद ने पूरा ख्याल रखा था।
दिव्या के निधन के बाद साजिद हमेशा उनके पैरंट्स का हाल-चाल लेते रहते थे। साजिद दिव्या के पैरंट्स को मां और पापा कहकर पुकारते थे। इतना ही नहीं, दिव्या भारती के पिता के निधन के बाद साजिद उनकी मां का भी पूरी तरह से खयाल रख रहे हैं।
जिद नाडिवाल की दूसरी पत्नी ने दी दिव्या के पापा को श्रद्धांजलि
साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की। वार्डा खान नाडियाडवाला ने दिव्या के पिता की दो तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में दिव्या के पिता साजिद संग नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे वार्डा खान के साथ हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-‘विल मिस यू डैड! #rip #omprakashbharti।’
दिव्या भारती की साजिद नाडियाडवाला से पहली मुलाकात फिल्म ‘शोला और शबनम’ के सेट पर हुई थी। दिव्या ने 10 मई 1992 के दिन साजिद नाडियाडवाला से मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक निकाह किया था। दिव्या ने शादी के बाद इस्लाम कुबूल कर अपना नाम सना नाडियाडवाला कर लिया था। दिव्या उस समय महज 18 साल की थीं और वह अपने करियर के पीक पर थीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दिव्या भारती ने साजिद से शादी होने की बात कई महीनों तक अपने पिता ओम प्रकाश भारती से छिपाकर रखी थी। दिव्या के निधन के बाद साजिद नाडियाडवाला ने वार्डा खान से साल 2000 में शादी कर ली थी। वार्डा पेशे से एक जर्नलिस्ट थीं। इस शादी से कपल को 2 बेटे हैं।