Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

दिवाली पर इतने टाइम के लिए होगी शेयर बाजार में मूहुर्त ट्रेडिंग


नई दिल्‍ली, । दिवाली पर शेयर बाजार बंद रहेंगे लेकिन एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि Samvat 2078 की शुरुआत हो रही है और नए साल की शुरुआत पर कोई भी नया काम करना या फिर निवेश शुभ माना जाता है। हिन्‍दू मान्‍यता के मुताबिक इस दिन शेयर बाजार में मूहुर्त ट्रेडिंग (‘Muhurat’ trading session ) पर निवेश शुभ होता है। इसलिए हर साल दिवाली के लिए शेयर बाजार खुलता है और 1 घंटे के लिए ट्रेडिंग होती है।

कब है मूहुर्त ट्रेडिंग

दिवाली के दिन 4 नवंबर को शेयर बाजार में शाम 6.15 बजे से 7.15 बजे के बीच मूहुर्त ट्रेडिंग (‘Muhurat’ trading session) होगी। इस दौरान निवेश करना शुभ माना जाता है। उस दिन संवत 2078 शुरू होगा यानि नया साल। इस दौरान बाजार में निवेश से सुख और समृद्धि आती है। ऐसी हिन्‍दू मान्‍यता है।

अगर आप इस मौके पर निवेश करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज हाउस CNI रिसर्च और Samco आपके लिए खास शेयर लाए हैं। इनमें लंबी अवधि का निवेश न सिर्फ आपकी कमाई को बढ़ाएगा बल्कि पोर्टफोलियो को भी बैलेंस करेगा।