Latest News पंजाब

CM चन्नी ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान


चंडीगढ़ः आज सी.एम. चन्नी और किसान संगठनों के बीच पंजाब भवन में बैठक हुई। सी.एम. चन्नी द्वारा 32 किसान संगठनो के साथ बैठक की गई। इस दौरान किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री चन्नी के सामने 18 मुद्दे उठाए। इन मुद्दों पर बातचीत करते हुए सरकार ने सारी मांगें मान ली हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसान कहेंगे तो वह इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। कर्ज माफी को छोड़कर सारी मांगें मान ली गई हैं।

मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बड़े ऐलान करते हुए कहा कि गुलाबी सुंडी से हुए नुक्सान का मुआवजा बढ़ा दिया गया है। यह मुआवजा 12 हजार से बढ़ाकर 17 हजार रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि 17000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। नरमा चुगने वाले मजदूरों को भी 10 प्रतिशत मुआवजा मिलेगा। सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगी। 3-4 दिनों में धान की खरीद पूरी कर ली जाएगी। एक सप्ताह के अंदर नौकरियों में आरक्षण पर कानून लाया जाएगा।। किसान आंदोलन से संबंधित सभी पर्चे रद्द कर दिए जाएंगे।