Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

भारत में 543 दिन में सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले,


नई दिल्ली, । देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में दिन पर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। दो दिन में तो संक्रमण के मामले 10 हजार से भी नीचे दर्ज किए गए हैं। हालांकि दुनियाभर के कई देशों में इस जानलेवा वायरस ने कहर मचाया हुआ है। वहीं, भारत में स्थिति काफी बेहतर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के साढ़े सात हजार मामले सामने आए हैं जो 543 दिन में सबसे कम हैं। वहीं, इस दौरान 236 मरीजों की इस वायरस के कारण जान चली गई है। इसके अलावा देश में 12 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,579 नए मामले सामने आए हैं और 236 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 12,202 रिकवरी दर्ज की गई हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,13,584 हो गई है, जो 536 दिनों में सबसे कम है।