Post Views:
1,698
नेशनल डेस्क: देश से कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। लंबे समय के बाद अब स्कूल भी खुलने शुरू गए हैं। भले ही कोरोना केस कम हो गए हैं लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। राजस्थान के जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही स्कूल के इतने बच्चों का संक्रमित होना चिंता का कारण है। फिलहाल प्रशासन ने स्कूल को बंद करवा दिया है और आगे की योजना पर बात की जा रही है। जब एक साथ 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो स्कूल ने तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी। जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया।