Post Views:
832
जालंधर: विधानसभा मतदान से पहले विदेश रहते पंजाबियों को चन्नी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। दरअसल एन.आर.आई. वीरों को अक्सर यह शिकायत रहती है कि पंजाब आने पर उनको झूठे मामले में फंसाने के लिए पर्चे दर्ज किए जाते हैं और उनकी संपतियों पर कब्जे हो जाते हैं। अब चन्नी सरकार इस मसले को हल करने के लिए जल्द नई पॉलसी ला सकती है जिस के साथ एन.आर.आई. वीरों को इस मसले से छुटकारा मिल सकेगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ पत्रकार ने बातचीत करते विदेश रहते पंजाबियों की इस समस्या के हल बारे पूछा गया तो चन्नी ने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द एक नया कानून लाने जा रही है जिसके साथ विदेशी की संपत्ति पर कब्जा हों या झूठे पर्चे की नौबत नहीं आएगी।