Post Views:
644
नई दिल्ली: कोरोना के नए स्ट्रेन ओमीक्रान के बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,309 नए मामले सामने आए जिसे साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,80,832 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,03,859 हो गई है, जो कि पिछले 544 दिनों में सबसे कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,03,859 हो गई और यह कुल मामलों का 0.30 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 से अब तक का सबसे कम है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.34 फीसदी है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,832 की कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई। यह पिछले 56 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.85 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 15 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,08,183 हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।