Latest News मनोरंजन

Aaradhya Bachchan को ट्रोल करने वालों पर भड़के अभिषेक बच्चन


नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बाकी स्टार किड्स की तरह काफी चर्चा में रहती हैं। आराध्या अभी सिर्फ 10 साल की हैं, लेकिन अभी से उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। हालांकि अभिषेक की बेटी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है। कभी अपने बोलने के अंदाज़ की वजह से तो कभी चलने के अंदाज़ की वजह से आराध्या अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। ट्रोलिंग को लेकर बच्चन परिवार की तरफ से कभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अब पहली बार अभिषेक ने बेटी की ट्रोलिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ का प्रमोशन कर रहे अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा, ‘इसे किसी भी तरह से एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता। ये कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं एक पब्लिक फिगर हूं मानता हूं, लेकिन मेरी बेटी का इससे कोई लेनादेन नहीं। अगर आपके पास कुछ भी कहने को है तो आओ और मेरे सामने कहो’।