Latest News खेल

ICC टेस्ट रैंकिंग में मयंक अग्रवाल ने मारी 31 पायदानों की छलांग,


नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद ICC Test Rankings जारी हो गई है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि स्टीव स्मिथ नंबर दो पर पहुंच गए हैं। वहीं, आलराउंडर्स की रैंकिंग में आर अश्विन तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जोश हेजलवुड गेंदबाजी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टिम साउथी तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा मयंक अग्रवाल को हुआ है, जिन्होंने पहले मैच में कुछ नहीं किया था, लेकिन मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। इसी के दम पर वे 31 पायदानों की छलांग लगाकर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज से पहले वे टाप 40 से बाहर थे। हालांकि, उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग टाप 10 में रही है। इसके अलावा एजाज पटेल को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है।

न्यूजीलैंड के स्पिनर ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लिए थे और 4 विकेट दूसरी पारी में उनको मिले थे। वे इस सीरीज से पहले 60वें नंबर से भी नीचे थे, लेकिन अब 24 पायदानों की छलांग लगाकर वे 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में डेविड वार्नर 10वें से 9वें पायदान पर क्विंटन डिकाक 11वें से 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज टाम लाथम टाप 10 से बाहर हो गए हैं।

 

बल्लेबाजों की ICC Test Rankings

जो रूट                903 अंक

स्टीव स्मिथ            891 अंक

केन विलियमसन    879 अंक

मार्नस लाबुशाने      878 अंक

रोहित शर्मा           797 अंक

विराट कोहली        756 अंक

दिमुथ करुणारत्ने    754 अंक

बाबर आजम         737 अंक

डेविड वार्नर          724 अंक

क्विंटन डिकाक       717 अंक