Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CM केजरीवाल ने बताया, दिल्ली में कब खुलेंगे स्कूल.


नेशनल डेस्क: दिल्ली में पहले कोरोना और उसके बाद प्रदूषण के कारण स्कूल बंद किए गए थे जिनके अभी खुलने के कोई आसार नहीं हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर हुई रिव्‍यू मीटिंग में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्‍कूलों को खोलने का फैसला सर्दियों की छुट्टी के बाद ही लिया जाएगा, अभी यह फिलहाल बंद रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि एयर क्वालिटी कमीशन से हम बातचीत करेंगे, अभी तो विंटर वेकेशन आ रहा है, उसके बाद ही कोई फैसला लेंगे।

वहीं अभी ओमिक्रॉन का खतरा भी देश में बढ़ रहा है तो संभावना है कि दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियों के बाद बच्चों की पढ़ाई फिर से ऑनलाइन शुरू की जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्‍ली में 2 दिसंबर से सभी स्‍कूल प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बंद किए गए थे। इसी के साथ ही दिल्ली में अन्‍य कई गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई हैं। हालांकि अपनी पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उन गतिविधियों को फिर से जारी करने के लिए गठित कमेटी को फैसला लेने के लिए कहा था।