Latest News नयी दिल्ली पंजाब

तिरंगा यात्रा में बोले केजरीवाल


जालंधर। आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर जालंधर में देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। केजरीवाल बुधवार को जालंधर में निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। डा. आंबेडकर चौक पर संपन्न हुई तिरंगा यात्रा के बाद केजरीवाल ने कहा कि दोआबा के बहुत सारे लोग विदेश में बसते हैं और बीते लंबे अरसे से मांग की है कि जालंधर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए। पंजाब में आप की सरकार बनने पर जालंधर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री विश्व विख्यात है। जब सचिन तेंदुलकर अपने बल्ले से छक्के लगाते थे तो उसमें जालंधर होता था। जब ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली हाकी टीम खेलती थी तो हाकी और बाल में जालंधर होता था। केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा को पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारे का सूचक बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब ने आतंकवाद का काला दौर देखा है और कोई नहीं चाहता है कि वह दिन वापस आए। इसलिए, सब एक साथ पंजाब की एकता, अखंडता एवं खुशहाली के लिए कार्य करेंगे।