नई दिल्ली,। कैंसर एक ऐसी जानलेवा बिमारी है जो हर साल सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाती है। हर साल बहुत से लोग इस खतरनाक बिमारी का शिकार हो जाते हैं। इनमें देश की कई बड़ी हस्तियां और फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। अब साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हमसा नंदिनी भी कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी की चपेट में आ गई हैं। उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है।
हमसा नंदिनी प्रवराकयूडु, लोकयम, जय लावा कुसा और पन्थम जैसी साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने अपने कैंसर होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। हमसा नंदिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर कैंसर से पीड़ित होने के समय की है। इस तस्वीर में हमसा नंदिनी के सिर पर बाल नहीं दिख रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए हमसा नंदिनी ने अपने कैंसर को लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। हमसा नंदिनी ने पोस्ट में लिखा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी क्या मोड़ लेगी या कब क्या होगा, चाहे वह कितना भी अनुचित क्यों न लगे, लेकिन मैं पीड़ित बनने से इनकार करती हूं। मैं डर, निराशावाद और नकारात्मकता से शासित होने से इनकार करती हूं। मैं छोड़ने नहीं करती हूं। प्यार और हिम्मत के साथ आगे बढ़ूंगी और फाइट करूंगी।’
हमसा नंदिनी ने आगे लिखा, ‘4 महीने पहले मेरे ब्रेस्ट में मुझे एक गांठ महसूस हुई। उसी पल मुझे पता था कि अब मेरी जिंदगी जैसी है, वैसी नहीं रहने वाली। 18 साल पहले मैंने इस बीमारी की वजह से अपनी मां को खो दिया था। तब से मैं इस बीमारी के साए में ही रही हूं। मैं बुरी तरह डर गई थी। कुछ ही घंटों में मैं क्लीनिक पर थी और गांठ की जांच करवा रही थी। मुझसे कहा गया है कि मैं तुरंत सर्जिकल ऑनकॉलजिस्ट से मिलूं। उन्होंने मुझे बायॉप्सी करवाने की सलाह दी।’