नई दिल्ली,। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट में शामिल पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में एनआईए ने खुलासा किया कि इस साल जून में हुए दरभंगा रेलवे स्टेशन आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा का आतंकी हाफिज इकबाल मुख्य आरोपी है और वो ही पूरी घटना के लीड कर रहा था। हाफिज इकबाल इस समय पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा है।
हैदराबाद से गिरफ्तार हुए चारों आरोपी
आपको बता दें कि जून 2021 में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक आईईडी ब्लास्ट हुआ था। इस हमले की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। पूरी साजिश को हाफिज इकबाल उर्फ काना पाकिस्तान से संभाल रहा था। चार्जशीट के मुताबिक ब्लास्ट के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद नासिर खान और उसका भाई इमरान मलिक शामिल हैं। यह दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना क्षेत्र के रहने वाले हैं। साथ ही कैराना के ही रहने वाले सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम और काफिल अहमद भी ब्लास्ट की साजिश में शामिल थे। एनआईए ने सभी आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। चार्जशीट के मुताबिक दोनों भाईयों मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक ने अवैध तरीके से स्थानीय रसायनों का प्रयोग करके इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को एक कपड़े के पार्सल में रखा था। रात में सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में इसे रखा गया था। यह सभी चार आरोपी हैदराबाद में रह रहे थे। गुरुवार को बिहार की एक खास अदालत में एनआईए दरभंगा ब्लास्ट के संबंध में पेश हुई।