नई दिल्ली, । Yezdi लवर्स के लिए खुशखबरी है। भारतीय बाजार में आज यानी 13 जनवरी को येज्दी ने अपनी 3 धांसू मोटरसाइकिल को उतारा है, जिसमें येज्दी एडवेंचर, येज्दी स्क्रैम्बलर और येज्दी रोडस्टर नाम शामिल हैं। इस खबर के माध्यम में से आपको बताने जा रहे हैं Yezdi की इन तीनों मोटरसाइकिलों के खासियत के बारे में, जो 26 साल बाद दोबारा देश में लौटी है। आइये जानते हैं इस मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर सारे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..
बुकिंग शुरू
Yezdi मोटरसाइकिलों की नई रेंज क्लासिक लीजेंड्स के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध होगी, जो भारत में जावा मोटरसाइकिलों को पहले से ही रिटेल करता है। यदि ग्राहक टेस्ट राइड, बुकिंग और डिलीवरी के लिए अतिरिक्त जानकारी चाहतें हैं, तो वह ऑनलाइन वेबसाइइट www.yezdi.com पर जा सकते हैं। वहीं अपने पसंदीदा Yezdi मॉडल को केवल 5,000 रुपये की बुकिंग राशि के साथ ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
वेरिएंट एंड फीचर्स
Yezdi Roadster, Yezdi Adventure,Yezdi Scrambler को कलर के हिसाब से कई वेरिएंट में पेश किया गया है, जहां मॉडल के अनुसार सभी की कीमतों विभिन्नताएं देखने को मिल सकती है। Yezdi की तीनों बाइक्स में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यहां तक की इस मोटरसाइकिल में ऐप के जरिए आप कई अन्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं- जिसमें नेविगेशन चेक करना, बाइक को ट्रैक करना, बाइक की स्पीड रिकॉर्ड करना, इंजन की आरपीएम की जानकारी, फोन कॉल्स आदि शामिल हैं।