धानापुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में महेशी गाँव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अंजनी सिंह का मानना है कि नर सेवा नारायण सेवा के समान होता है। कैंप में रमरेपुर, महेशी, छित्तनपुर, आवाजापुर, मिर्जापुर, जीयनपुर, श्रीकांतपुर, कादिराबाद, टेड़ीया सहित कई अन्य गाँवों के मरीजों ने अपना जाँच कराया। कैंप के माध्यम से लोगों को नेत्र समस्याओं हेतु निदान को लेकर परामर्श भी दिया गया। साथ ही साथ रक्त शर्करा शुगर का भी जाँच किया गया सैकड़ों मरीजों ने कैंप का लाभ उठाया। जिसमें से मोहन राम, चनरा देवी, भगवानी देवी, मनजीरा देवी, बरसाती देवी, तिलकधार उदयनारायण सिंह, मालती, मातादीन, भागवंती देवी सहित दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया। साथ ही बीते कैंप के माध्यम से ऑपरेशन कराते हुए कुल सत्तर लोगों के आंख की जाँच भी की गई जिसमें सभी मरीजों की आँख सही पाई गई और सभी ने पुन: रोशनी लौटने पर अंजनी सिंह को खूब आशीर्वाद दिया साथ ही हॉस्पिटल एवं डॉक्टर को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, पूर्व प्रधान रवी सिंह, काजू मिश्रा, बबलू यादव, जयप्रकाश सिंह, सुंदर बिंद, पटवारी बिंद आदि साथ रहे।