Latest News धर्म/आध्यात्म राष्ट्रीय

Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर करें ये उपाय, गणेश जी होंगे प्रसन्न


Sakat Chauth 2022: कल सकट संकष्टी चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा-उपासना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सकट माता बच्चों की रक्षा करती हैं। इसके लिए महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु के लिए सकट चौथ का व्रत रखती हैं। साथ ही जीवन में व्याप्त दुख और संकटों का नाश होता है। अत: सकट संकष्टी चतुर्थी के दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से गणपति बप्पा की पूजा करनी चाहिए। वहीं, गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन इन उपायों को जरूर करें। आइए जानते हैं-

संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय:

1.

संकष्टी चतुर्थी के दिन केले के पत्ते में रोली से त्रिकोण बनाकर उसके समक्ष दीपक रख दें। अब पत्ते के मध्य में मसूर की दाल और लाल मिर्च रख अग्ने सखस्य बोधि नः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र के जाप से जीवन में व्याप्त सभी परेशानियों का अंत होता है।

2.

कार्य में सिद्धि पाने के लिए भगवान गणेश को गेंदे का फूल चढ़ाएं। साथ ही भोग में मोदक और गुड़ भेंट करें।

इस दिन पूजा के समय ‘ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’ मंत्र का एक माला जाप अवश्य करें। इससे जीवन में व्याप्त सभी बाधाएं दूर होती हैं।

4.

भगवान गणेश जी की कृपा पाने के लिए रोजाना दूर्वा भेंट करें। एक चीज ध्यान रखें कि दूर्वा हमेशा गणेश जी के मस्तक पर अर्पित करें। वहीं, दूर्वा अर्पण करते समय ‘इदं दुर्वादलं ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जाप करें। इससे गणेश जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

5.

शमी पेड़ की पूजा अर्चना करने से भगवान गणेश जी भी प्रसन्न होते हैं। संकष्टी चतुर्थी के पूजन में भगवान गणेश को शमी के पत्ते चढ़ाने चाहिए। शमी के पत्तों से भगवान गणेश का पूजन करने से घर से दुख और दरिद्रता दूर होती है।

6.

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को पूजन में सिंदूर का तिलत जरूर लगांए और स्वयं भी सिंदूर का तिलक लगा कर गणेश पूजन करें। क्योंकि सिंदूर को सुख और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और गणेश जी को अत्यंत प्रिय है।

7.

जीवन की सभी बाधाओं का नाश करने के लिए और गणेश जी की कृपा प्राप्त करने के लिए संकष्टी चतुर्थी के पूजन में गणेश जी की मूर्ति के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और उन्हें हल्दी की गांठ अर्पित करें।