Latest News खेल

Ind vs SA: दक्षिण अफ्रीका 287 रन पर आल आउट, भारत को मिला 288 रन का टारगेट


नई दिल्ली, । Ind vs SA 3rd ODI Live: केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में डिकाक की शतक की मदद से 287 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 288 रन बनाने हैं।  

साउथ अफ्रीका की पारी, डिकाक का शतक

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान को सिर्फ एक रन पर आउट करके प्रोटियाज को पहला झटका दिया। मलान का कैच विकेट के पीछे रिषभ पंत ने लपका। कप्तान तेंबा बवूमा के तौर पर टीम को दूसरा झटका लगा और वह आठ रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद एडेन मार्करम 15 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। क्विंटन डिकाक 124 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए।

वेन डर डुसेन को 52 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। फेलुकवायो चार रन बनाकर रन आउट हुए। प्रीटोरियस 20 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पवेलियन लौटे। केशव महाराज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए। मिलर को प्रसिद्ध कृष्णा ने 39 रन पर आउट किया। सिसांडा मगाला को डक पर प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि युजवेंद्रा चहल ने एक विकेट लिए।