Latest News करियर राष्ट्रीय

GATE 2022: आईआईटी खड़गपुर ने गेट परीक्षा के संबंध में जारी की यह महत्वपूर्ण सूचना,


नई दिल्ली, । GATE 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (Indian Institute of Technology, IIT Kharagpur) ने गेट परीक्षा (GATE 2022) के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, संस्थान ने उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल पास जारी कर दिया है। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते कुछ राज्यों में वीकेंड पर प्रतिबंधों के मद्देनजर उम्मीदवारों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े, इस वजह से ट्रैवल पास रिलीज किए गए हैं।

उम्मीदवार ध्यान दें, गेट 2022 ट्रैवल पास आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर उपलब्ध है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि GATE 2022 परीक्षा 5 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली है। बता दें कि यह परीक्षा पूरे देश में में आयोजित होने वाली है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान दें कि उन्हें यात्रा पास के साथ GATE 2022 एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी ले जाना होगा। इसके बिना उन्हें एग्जाम सेंटर पर घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस साल IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए इस साल 9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को भारत भर के 203 शहरों में ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि GATE 2022 ट्रैवल पास JAM 2022 परीक्षा के लिए भी मान्य है और इसका उपयोग उम्मीदवार 12 फरवरी, 2022 को होने वाली इस परीक्षा के लिए कर सकते हैं। बता दें कि इस साल गेट परीक्षा में दो नए विषय के पेपर शामिल किए गए हैं। इनमें जीई (जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग) और एनएएमई (नेवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग) शामिल हैं। वहीं इन 2 विषयों को जोड़कर गेट पेपर में कुल विषयों की संख्या 29 हो गई है।