Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

रूस-अमेरिका में फिर बढ़ेगा तनाव, बाइडन ने की पूर्वी यूरोप में 3,000 सैनिक भेजने की घोषणा


वाशिंगटन, । यूक्रेन की सीमा पर रूस (Ukraine Russia crisis) के बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने बुधवार को पूर्वी यूरोप में 3,000 अतिरिक्त सैनिकों को भेजने की योजना की घोषणा की है। पेंटागन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार वह एक दो दिनों में सैनिकों को तैनात कर देगा। अमेरिका के करीब 1,700 सैनिकों को पोलैंड भेजा जाएगा, जिसकी सीमा यूक्रेन से लगती है। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका इसी के साथ 300 सैनिकों को जर्मनी जबकि 1,000 सैनिकों को रोमानिया भेजेगा।

जॉन किर्बी ने कहा-सैनिक यूक्रेन में नहीं लड़ेंगे

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि अमेरिकी सेना का इरादा पूर्वी यूरोप को नाटो सहयोगियों के रूप में मजबूत करना है। किर्बी ने कहा कि सैनिकों को पोलैंड, जर्मनी और रोमानिया के साथ द्विपक्षीय समझौतों के तहत भेजा जा रहा है और यह अमेरिकी कमान के अधीन रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम स्थायी नहीं है और सैनिक यूक्रेन में नहीं लड़ेंगे।