नई दिल्ली, । दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की बोट (Superyatch) के लिए एक ऐतिहासिक पुल को तोड़ा जाएगा। इस बोट की लागत 485 मिलियन डॉलर है। यह सुपरबोट थ्री-मास्टेड है और इसकी ऊंचाई 40 मीटर है। पुल को तोड़ने का खर्चा बेजोस वहन करेंगे। इस पुल को 1878 में बनाया गया था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों के बमबारी से इसे नुकसान हुआ था और इसे दोबारा बनाया गया। नीदरलैंड के तटीय शहर रॉटरडम की स्थानीय सरकार ने बताया कि बेजोस की आलीशान बोट को रास्ता देने के लिए 144 साल पुराने पुला का एक हिस्सा गिराया जाएगा। इस सुपरबोट को ले जाने के लिए पुल के बीच का हिस्सा तोड़ा जाएगा। मालूम हो कि इस पुल का हिटलर से भी संबंध है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर की सेना ने इस पुल पर खूब बम बरसाए थे।
2017 में इस ब्रिज की मरम्मत की गई थी
दरअसल, इस सुपरबोट को समुद्र तक ले जाने का यही एक रास्ता है और बिना पुल को हटाए यह संभव नहीं हो सकता है। हालांकि इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। 2017 में इस ब्रिज की मरम्मत की गई थी और तब लोकल काउंसिल ने वादा किया था कि वह कभी भी इस ब्रिज के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। स्थानीय सरकार का कहना है कि बेजोस की नौका गुजरने के बाद ब्रिज को फिर से बनाया जाएगा।