चंदौली

चन्दौली। उडऩ दस्ता टीम ने किया वाहनों की चेकिंग


चहनियां। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उडऩ दस्ता द्वितीय टीम ने मंगलवार की शाम को चहनियां कस्बा सहित कई बाजारों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उडऩ दस्ते द्वारा चेकिंग अभियान से हड़कम्प मचा रहा। चुनाव नजदीक आ रहा है। इसे लेकर चुनाव के प्रति अधिकारी अभियान चला रहे है। मंगलवार की शाम को उडऩ दस्ता द्वितीय टीम के सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र चहनियां चौराहे, बलुआ पुल, तीरगांवा पुल, मारूफपुर बाजार, मोहरगंज बाजार आदि चट्टी चौराहे पर उडऩ दस्ता टीम सकलडीहा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी आर एस यादव के नेतृत्व में एस आई अशोक तिवारी मय फोर्स चार पहिया वाहनों, शराब, बैनर, पोस्टर आदि लोक लुभावनी वस्तुओं की चेकिंग अभियान चलाया। इसे लेकर क्षेत्र में वाहन स्वामियों में हड़कम्प मचा रहा । प्रभारी आर एस यादव ने बताया कि चुनाव में यह चेकिंग अभियान लगातार प्रतिदिन चलता रहेगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ पाये जाने पर बक्शा नही जायेगा। चुनाव के मद्देनजर वाहनों की नियमित जांच पड़ताल की जायेगी। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्घ है। जिसको सफल बनाने के लिए वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है।