Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वायुसेना के एएन 32 विमानों ने कारगिल के 105 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया


जम्मू, । केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के निवासियों की सुख दुख की साथी भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमानों ने वीरवार को जम्मू, श्रीनगर के लिए उड़ानें भर कर 105 कारगिल वासियों को मंजिल तक पहुंचाया। वहीं पवन हंस हेलीकाप्टर सेवा से एक मरीज समेत चार लोगों को कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया।जोजिला पास बंद होने के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे कारगिल वासियों को राहत देने के लिए कारगिल कूरियर सेवा चला रही भारतीय वायुसेना के दो एएन 32 विमानों ने वीरवार को उड़ाने भरीं।

सुबह यहां एक विमान दस बजे के करीब चंडीगढ़ से जम्मू पहुंचा तो वहीं दूसरा विमान चंडीगढ़ से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरा। ऐसे में कारगिल के 37 निवासियों को विमान ने जम्मू से कारगिल पहुंचाया तो वापसी में 18 लोग कारगिल से जम्मू पहुंचे। वहीं श्रीनगर पहुंचे विमान ने 31 लोगों को कारगिल पहुंचाया। वापसी में दोपहर को 19 लोगों को कारगिल से श्रीनगर लाया गया। वायुसेना की कारगिल कूरियर सेवा के मुख्य संयोजक आमिर अली ने जागरण को बताया कि वीरवार को कारगिल के 109 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया। इनमें से 4 को एमआई 17 पवन हंस हेलीकाप्टर से जम्मू तक पहुंचाया गया।